होली का रंग अब छुटायेँ अच्छे से, न रहेगा कोई दाग, न बचेगा कोई धब्बा
होली खेलने से पहले चेहरे पर मॉश्चराइजर अथवा तेल लगा लें।
बालों से रंग निकालने के लिए सिरका और आंवला से धोयें बाल।
बेसन और नींबू भी है रंग छुड़ाने का कुदरती तरीका।
होली के बारे में आप जानते ही हैं रंगो के बिना ये अधूरी है। होली पर कोई सूखे रंगों से होली खेलना पसंद करता है तो कोई पानी वाली या प्राकृतिक रंगों से होली खेलना पसंद करता हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो केमिकल और रासानियक रंगों से होली खेलते हैं। इन रंगों को छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है। होली के बाद सबसे मुश्किल काम यही है कि रंगों को छुड़ाओ। इस परेशानी से बचने के लिए आपको ऐसे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी स्किन को कोई नुकसान ना हो। अगर कोई आपको जबरदस्ती ऐसे गहरे और जिद्दी रंग लगा भी दे, जिन्हें आप आम उपायों से नहीं छुटा पा रहे हैं, तो परेशान न हों। इन रंगों को भी कुछ आसान उपायों द्वारा आसानी से छुड़ाया जा सकता है।
होली खेलने से पहले शरीर पर सारसों का तेल अच्छे से लगा लें
शरीर पर अच्छे से सरसों का तेल लगाकर होली खेलने के कई लाभ है पहला जैसे शरीर पर पानी डालने से आपके शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होने वाला , दूसरा आपको पनि की वज़ा से होने वाली सर्दी का असर भी नहीं होगा , तीसरा कोई भी रंग आदि शरीर पर अपना असर नहीं छोड़ेंगे , चौथा वे शरीर से अच्छे से साफ हो जाएँगे |
अधिक देर तक रंग लगा न रहने दें
यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा होली के बाद भी दमकती रहें तो आपको चाहिए कि आप त्वचा पर बहुत अधिक देर तक रंगों को ना लगने दें बल्कि बीच-बीच में रंगों को हटाते रहें।बालों को रंगों से बचाकर रखें
होली पर बालों पर रंग ना लगे ऐसा आमतौर पर कम ही होता है। लेकिन इसमें तनाव की कोई बात नहीं, आपको चाहिए कि आप बालों पर लगे हुए सूखे रंग तो बार-बार झाड़ते रहें। इसके बाद आप रूई या किसी मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे बालों से रंगों को हटाएं।
शरीर से रंग हटाने के लिए दही का इस्तेमाल करें
आपको चाहिए कि आप रंग हटाने के लिए त्वचा पर दही का इस्तेमाल करें। आपकी त्वचा पर जहां भी रंग लगा है उन हिस्सों पर दही से हल्के हाथों से मसाज करें। धीरे-धीरे आपका रंग हल्का पड़ने लगेगा और ध्यान रखें इस दौरान त्वचा को बहुत ज्यादा ना रगड़े।
बेसन और नींबू भी प्रयोग होगा बेहतर
यदि रंग बहुत गहरे हैं तो आप बेसन और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू और बेसन का लेप बनाना होगा आप इसमें दही भी मिला सकती हैं। लेप को रंग लगे हिस्सों पर लगाएं और हल्के हाथों से रंग हटाएं।
सिरका-आंवले से धोएं बाल
यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल होली के रंगों से खराब ना हो तो आपको चाहिए कि आप रात को पानी में भीगे हुए आंवले के पानी से सिर धोएं। लेकिन इससे पहले आपको रात को ही बालों में तेल की मसाज करनी होगी और होली के बाद रंग छुड़ाने के दौरान शैंपू से सिर धोएं फिर आंवले के पानी में सिरका मिलाकर बाल धों लें आपके बाल पहले की तरह चमकदार हो जाएंगे।
त्वचा के लिए मॉश्चराइजर भी है जरूरी
यदि आपकी त्वचा से रंग हल्का नहीं पड़ा है और जलन भी हो रही है तो साबुन इत्यादि का इस्तेमाल ना करें बल्कि आटे से त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और इसके बाद पानी से धोकर त्वचा पर मॉश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा मुलायम होगी और कोई जलन भी नहीं होगी। होली के रंग छुड़ाने के लिए कभी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें। यदि रंग से किसी भी प्रकार की एलर्जी हो जाए, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
Post a Comment